Truth is the aim of belief;.falsity is a fault people need the truth about the world in order to thrive .truth is important. Believing what is not true is apt to spoil a persons plan and may even cost him his life .
India,knowledge , recipe, healthy
Monday, April 27, 2020
Today news
केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया जांच का आदेश
लॉक डाउन आज हमारे लिए एक संकट के रूप में खड़ा है जिसका कारण चीन से आया हुआ करोना वायरस है लॉक डाउन के चलते देश में हर किसी को किसी ना किसी तरीके से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें से एक बहुत बड़ी मुश्किल प्रवासी मजदूरों के आवाजाही के मामले की है जो समस्या आज सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को इस मामले की जांच करने को और लॉक डाउन में फंसे मजदूरों के आवाजाही के मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के जानकारी को सत्यापित कैसे किया जाए की लाकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की आवाजाही नहीं बंद हुई सवाल किया इसका उत्तर अदालत में याचिकाकर्ता ने बताया कि कुछ राज्य सरकार बता रही है कि वह मजदूरों को वापस उनके गांव भेज देंगे पर अभी गृह मंत्रालय की ओर से किसी भी आवाजाही को अनुमति नहीं मिली है
मजदूरों के आवाजाही के मामले में सालिसिटर जर्नल तुषार मेहता द्वारा बताया गया कि मजदूरों की आवाजाही के मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने कुछ निर्देशन जारी किए हैं गौरतलब हैपिछले दिनों मंत्रालय ने मजदूरों की आवाजाही के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम जारी किए थे जिसमें बताया गया था मजदूरों को किसी भी प्रकार आवाजाही की अनुमति नहीं मिलेगी
गृह सचिव अजय भल्ला ने बताया लोक डाउन के दौरान फंसे हुए मजदूरों को कुछ विशेष शर्तों के साथ हे उनको राज्य के अंदर जाने की अनुमति मिल सकती है हालांकि ब्लॉक डाउन के 3 मई तक बढ़ जाने के दौरान मजदूरों को अंतर राज्य की भी आवाजाही अनुमति नहीं मिलेगी
My name is Shefali sharma. I work as teacher full time. Also connected with trendynews and write scripts for advertising company. I love to cook as well as running my own Quick Recipe page and YouTube channel. Links are given below.https://youtu.be/7JISz4JwpqM
https://jhatpatrecip.blogspot.com/?m=1
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Yeah, one of the major concern in lockdown
ReplyDeleteThnku
ReplyDelete