दिल्ली 1 केंद्र शासित राज्य जिसकी पहचान ना केवल अब देश की राजधानी के नाम से रह गई है ,बल्कि संकट की इस घड़ी में कोविड-19 के संक्रमण में सबसे अधिक केस आने वाले राज्यों में से दूसरे नंबर के पायदान पर खड़े होने वाले राज्य के नाम से भी जाना जाता है।
देश में आज कोविड-19 के खतरे को देखते हुए लोग लॉक डाउन इस कदर फॉलो कर रहे हैं ,और सभी कंपनी, यूनिवर्सिटी, दुकाने, देश के सभी छोटे ,बड़े बिजनेस आज घरों में रहकर काम करे जा रहे हैं। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर इतने अधिक चिंतित हैं, कि वह घर की जरूरी चीजों के लिए भी बाहर जाने से बच रहे हैं। नवरात्रि हो या रमजान सभी लोग घर बैठकर बना रहे हैं ,और इस संकट घड़ी के बीच हम हर रोज खुद को बचाने के लिए घर में बैठे हैं ,लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की जहां देश के डॉक्टर दिन-रात लगकर लोगों की जान बचा रहे हैं, वहीं पुलिस वाले भी अपनी ड्यूटी को पूरा करते हुए लोगों को घर में बैठने की सलाह दे रहे हैं , देश के नेता सामाजिक कार्यकर्ता लोगों को रहने की जगह दे रहे हैं, वहीं इस मुश्किल समय में दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुजन कॉलेज ने भी इस संकट घड़ी में देश को संकट की घड़ी से बचाने के लिए खुद सड़कों पर उतर आए हैं, पूरी एहतियात को बरतते हुए और आज देश के जरूरतमंद लोगों को खाना बांट कर देश के लिए अपनी भागीदारी को समर्पित कर रहे हैं हालांकि, वो इस कार्य को बिना किसी दिखावे और पब्लिसिटी के कर रहे हैं ,परंतु रामानुजन कॉलेज के एथिक्स एंड वैल्यू ( ethics and value) सोसाइटी का यह कदम देश के लिए सराहनीय है, और बाकी सभी उन संस्थाओं के लिए एक सीख है, जो आज देश के संकट में अपनी जान बचाने के लिए देश के प्रति अपने कर्तव्य तक को भूल गए हैं। खुलेआम पुलिस डॉक्टर और देश के नेताओं तक की अपील को अनसुना कर रहे हैं। पर हमें खुशी है ,कि इसमें कुछ लोग पूरा सहयोग दे रहे हैं, घर में रहकर करोना वायरस के खिलाफ लड़ते हुए और यदि लोगों को मदद करने के लिए निकल पी रहा है तो पूरी एहतियात को बरसते हुए ही वो इस काम को कर रहे हैं।
आज मैं दिल से रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल dr.s.p aggarwal sir एथिक्स एंड वैल्यू के फाउंडर ( founder of ethics and value) Dr.tusar Mishra sir,mukesh sir, और पूरी टीम को दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं।
आज हमें गर्व है कि हम आपके छात्र हैं और हम दिल से बधाई देते हैं, और आपके इस अमूल्य कदम की सराहनीय करते हैं।
Truth is the aim of belief;.falsity is a fault people need the truth about the world in order to thrive .truth is important. Believing what is not true is apt to spoil a persons plan and may even cost him his life .
India,knowledge , recipe, healthy
Wednesday, April 29, 2020
सराहनीय कदम
My name is Shefali sharma. I work as teacher full time. Also connected with trendynews and write scripts for advertising company. I love to cook as well as running my own Quick Recipe page and YouTube channel. Links are given below.https://youtu.be/7JISz4JwpqM
https://jhatpatrecip.blogspot.com/?m=1
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
In college, we help repair students. We're proud that at home stay, they are repairing themselves and coming out with flying colours as great human beings. We know that they have great potential.
ReplyDelete