India,knowledge , recipe, healthy

Wednesday, April 29, 2020

अलविदा इरफान खान


देश ने खोया एक दिग्गज अभिनेता
देश के जाने माने बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार 29 अप्रैल 2020 कि सुबह मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इंतकाल। करीब 1 सप्ताह पहले कोनल इंफेक्शन के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


सुजीत सरकार( फिल्म मेकर)इरफान खान को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है, ''मेरे प्रिय मित्र इरफान''। आप लड़े और लड़े और लड़े ।मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे.. सूतापा और बाबील के प्रति संवेदना ...आपने भी लड़ाई लड़ी, सूतापा आपने इस लड़ाई में हर संभव मदद की शांति और ओम शांति इरफान खान को सलामी।

इरफान बॉलीवुड एक्टर का जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था। उनका बचपन राजस्थान के टोंक में ही गुजरा था। उनके माता-पिता के साथ वे टोंक में ही रहते थे ।उनके अधिकतर रिश्तेदार और परिवार के ज्यादातर लोग आज फिर टोंक में रहते हैं। जो उनकी सेहत की दुआ कर रहे थे।

जाने-माने इरफान खान ने 4 दिन पहले ही जयपुर में मां को खोया था परंतु ,खराब स्वास्थ्य के कारण इरफान खान उनकी अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके थे। इरफान खान का तालुक नवाबी खानदान से था।

इरफान खान मैं अपने जीवन में कई यादगार फिल्में बॉलीवुड की लिस्ट में शामिल कर दी हैं , जिसमें से 'मकबूल ','लाइफ इन ए मेट्रो ','द लंचबॉक्स', पीकू', 'तलवार' और 'हिंदी मीडियम' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया था । इरफान खान को' हासिल' फिल्म में नेगेटिव रोल,'लाइफ इन ए मेट्रो' बेस्ट एक्टर, पान सिंह तोमर, बेस्ट एक्टर ,'हिंदी मीडियम 'बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। उन्हें पान सिंह तोमर के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था ।यही नहीं इरफान खान का कला के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें 2011 मैं देश का चौथा सबसे बड़ा पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया था

5 comments:

  1. बेहद ही दुःखद खबर।
    नमन।🙏

    ReplyDelete
  2. Bhagwan unki atma ko Santi de bus hum dua Kar sakte hai....

    ReplyDelete
  3. बहुत दुख हुआ जानकर.... भगवान उनकी आत्मा को प्रदान करें। 😢😢😢😢

    ReplyDelete