India,knowledge , recipe, healthy

Monday, April 13, 2020

महामारी

 क्यों हमारा भारत एक Super Power देश 
ये सवाल बन रहा है?  जो एक बार फिर से हमारे सामने उठ खडा हुआ है, जहाँ पूरा विश्व कोरोना की मार झेल रहा है, और ख़ुद को इस महामारी से बचाने का प्रयास कर रहा है वहीं हमारे देश में एक- तिहाई (1/3) लोग सिर्फ इस प्रयास में लगे हुए की वो ख़ुद को और अपने परिवार को भूख की मार से कैसे बचाए। 
ये सुनने में अच्छा लगता है और सभी के लिए ज़रूरी भी है की घर पर रहें सुरक्षित रहें, पर क्या किसी ने एक बार उन लोगों के बारे में सोचा है जिनके पास सिर ढकने को छत ही नही है, तन ढकने को कपड़ा नही है,रात गुज़ारने को कोई बिस्तर तो छोड़ो, एक टाट की बोरी  तक भी नसीब नही होती। 
जिनके पास इस महामारी को देने के लिए अपनी जान तो है लेकिन हमारे पास उन्हें देने को दो वक़्त का खाना भी नही है उन लोगों को बस एक ही डर सताता है और वो इस कोरोना से नही डरते वो डरते हैं तो इस ग़रीबी की आग से जो उनके माथे पर एक श्राप बन कर लगी है, और ना जाने कब उनका पीछा छोड़ेगी। 
और इस सब में कमाल की बात तो ये है की ऐसी महामारी के समय में National food security  2013  जैसी अंगिनत् संस्थाएँ मिलकर भी उनका पालन पोषण नही कर पा रही हैं, उनके लिए इलाज तो दूर उनको भूख से भी नही बचा पा रही है। 
क्या वाकई हम super Power देश हैं, इस पर एक बार फ़िर से सोचने की ज़रूरत है। और देश में लगी इस गरीबी की पुरानी दीमक को हटाने के लिए एक कदम सरकार के साथ हमें भी बढ़ाने की जरूरत है

6 comments: