India,knowledge , recipe, healthy

Sunday, May 10, 2020

मां एक ठंडी छांव



दुनिया में मां और बच्चे का रिश्ता सबसे पवित्र और प्यारा रिश्ता माना जाता है एक बच्चे के लिए मां भगवान से भी बढ़कर मानी जाती है संसार कोई भी देश हो कोई भी कल्चर हो मां और बच्चे का रिश्ता हर सांस्कृतिक और देश में पवित्र ही रहता है

दुनिया में हर बच्चा अपने मां को अपना स्नेह और सम्मानित करने के लिए मई माह के दूसरे इतवार को इसे मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है
हालांकि अलग-अलग देशों में इस दिन को मनाने के पीछे अलग अलग कहानियां बताई जाती हैं जैसे
भारत त्योहारों से भरा हुआ देश है वहीं इसमें सारे त्यौहार की तरह मदर्स डे को भी एक त्योहार के रूप में बड़े ही प्रेम और सम्मान के साथ सेलिब्रेट किया जाता है भारत में मदर्स डे कस्तूरबा गांधी जी के सम्मान में मनाए जाने की परंपरा के रूप में प्रचलित है

यूरोप और ब्रिटेन में अपनी माता के प्रति अपने प्यार को दर्शाने के लिए तरह-तरह की परंपराएं प्रचलित है जिसमें से एक खास रविवार को सिर्फ मदर्स डे के रूप में मना कर माताओं को सम्मान दिया जाता है जिसे मदरिंग संडे कहा जाता है।
जापान देश में मदर्स डे को महारानी कोजुन के जन्मदिन के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है परंतु अब इसे बच्चे अपनी माताओं को उपहार देकर बनाते हैं इस दिन जापान में गुलाब और गुलनार के फूल बच्चे अपनी माताओं को अवश्य देते हैं और उन्हें अपना सम्मान दर्शाते हैं


मदर्स डे थाईलैंड की रानी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है ऐसे ही कहीं और देशों में मदर्स डे की अपनी-अपने कहानियां और इतिहास हैं पर सबका उद्देश्य से अपनी मां के प्रति अपने स्नेह को दर्शाना है आप सभी को मदर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

No comments:

Post a Comment