India,knowledge , recipe, healthy

Wednesday, May 6, 2020

करोना का असर


करोना करोना की चपेट में अब बेरोजगारी के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं

देश में करोना वायरस की महामारी खत्म नहीं हो रही है वही साथ-साथ भारत में अब एक और संकट का खतरा भारत पर मंडरा रहा है जिसके कारण देश में बेरोजगारी भी बढ़ रही है बेरोजगारी का आंकड़ा अब 27 . 11 %बढ़ गया है, हर 4 व्यक्ति में से एक व्यक्ति बेरोजगार हो गया है।

भारत में बेरोजगारी की समस्या वैसे भी एक बड़ी समस्या थी लेकिन करोना वायरस की बीमारी के चलते हुए यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है बेरोजगारी दिल्ली जैसे शहरों में 29 . 22 %रही है जिसके साथ साथ गांव में भी बेरोजगारी 26 . 69 %बढ़ती हुई दिखाई दे रही है .

इस समय भारत में बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण लॉक डाउन बना है । रिसर्च के मुताबिक 3 मई को खत्म हफ्ते में बेरोजगारी के आंकड़े 27 . 11 %हो गए, भारत की यह सबसे बड़ी बेरोजगारी के आंकड़े हैं । जिससे की साफ तौर पर पता चल रहा है कि कैसे देश में एक और संकट सामने आने वाला है जोकि देश के लिए एक खतरनाक है
देश में इन बेरोजगारी आंकड़े को देखते हुए अभी उम्मीद है कि समय के साथ बेरोजगारी के यह आंकड़े और ज्यादा बढ़ने वाले हैं जिसमें सभी प्राइवेट कंपनियां, सभी रोजगार और सभी दफ्तर से प्राइवेट कंपनी वाले दफ्तरों में काम करने वालों को नौकरी से निकालने की सोच रही है।

भारत में लॉक डाउन की वजह से सारे कंपनी बंद हो गई है। सारे काम प्राइवेट और छोटे से बड़े तक बिजनेस भारत में कई लोग वापस अपने घर चले गए हैं और सारा काम बंद हो गया है । जो बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण है बिजनेस बंद होने से आधे से ज्यादा लोग बेरोजगारी के लिस्ट में शामिल हो गए हैं

25 मार्च के बाद लॉक डाउन के साथ-साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है आंकड़ों के अनुसार मार्च में बेरोजगारी 8 .74% थी, लेकिन 29 मार्च तक 23.8 तक थी और मई तक आते आते 27 .11%हो गई हैं और आने वाले समय में बेरोजगारी का यह संकट और ज्यादा बढ़ने वाला है जिसकी वजह से और ज्यादा आंकड़े बढ़ने वाले हैं


No comments:

Post a Comment